25 दिसम्बर, 2012 को साइकिल मैराथन, गीत संगीत तथा अंतिम दिन 28 दिसम्बर,2012 को सैफई महोत्सव का समापन संगीत संध्या एवं फिल्मी कलाकारों की प्रस्तुतियों से हुआ।
2.
लंदन ओलंपिक का भव्य समापन संगीत की सुरलहरियों, संस्कृति की बानगी पेश करते रंगारंग कार्यक्रम और आसमान को चकाचौंध करने वाली आतिशबाजी के बीच लंदन ने पिछले एक पखवाड़े से जमा दुनिया भर के खिलाड़ियों को भावभीनी विदाई दी जिसके साथ 30वें ओलंपिक खेलों का भी पटाक्षेप हो गया।